संवाददाता, जुलाई 30 -- यूपी के फतेहपुर के किशनपुर थाने के एकडला गांव में रहने वाली महिला की उसके ही पड़ोसी ने नृशंस तरीके से हत्या कर दी। पहले शराब पिलाने के बाद महिला को नशे में कर दिया। इसके बाद बुरी तरह पीटा, सिर पर वार किया और प्राइवेट पार्ट नोच-खरोंच डाला। महिला को गंभीर चोट पहुंचाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह खुद पुलिस को जंगल में महिला का शव पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल ली। बताया कि उसे शक था कि उसके पिता की हत्या इसी महिला ने की है। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि एकडला के पास जंगल में किसी महिला का शव पड़ा है। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला की पहचान 28 वर्षीय नीतू देवी पत्नी इंद्रसेन यादव के रूप में हुई। जांच में पता चला क...