आगरा, अक्टूबर 27 -- थाना एत्माद्दौला क्षेत्र निवासी तेजपाल ने रात के अंधेरे में पड़ोस की महिला के साथ छत पर बुरी हरकत करने का प्रयास किया। विरोध और चीख-पुकार पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। आरोपित की शिकायत करने पर परिजनों ने पीड़िता के पति से मारपीट कर दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि घटना 18 मार्च 2025 रात करीब 10:30 बजे की है। वह छत पर टहल रही थी। तभी पड़ौस में रहने वाला तेजपाल आ गया। उससे अश्लील हरकत करने लगा। उसने नजर अंदाज कर दिया। मगर वह नहीं माना। विरोध पर भड़क गया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके पर फरार हो गया। पीड़िता ने अपने पति को घटना की जानकारी दी। पति आरोपित के परिजनों से शिकायत करने गए। इस दौरान तेजपाल के परिवार के अन्य सदस्य प...