प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। नीमा गांव निवासी बनारसी खरवार ने अपने पड़ोसी इंदल यादव के विरुद्ध घर में घुसकर महिलाओं समेत चार लोगों को मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई तहरीर में बनारसी ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी इंदल यादव नशे में धुत थे। इस दौरान दरवाजे पर गाली गलौज करने का विरोध करने पर आरोपी ने उनकी बेटी कोमल, बहू सरिता, बेटा विजय तथा उनके समधी राम बहाल की डंडे से पिटाई की। घायलों को लेकर पीड़ित आसपुर देवसरा थाने गया और मामले में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...