मुरादाबाद, अप्रैल 7 -- बच्चों के बीच हुए विवाद में पड़ोसी ने 12 साल के बच्चे की ब्लेड से गर्दन काट दी। मझोला क्षेत्र में हुई घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे 16 टांके लगाए गए। मामले में घायल बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मझोला थाने के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में जन्नतनगर आम के पेड़ के सामने वाली गली निवासी मोहम्मद जाकिर मजदूरी करता है। जाकिर के अनुसार रविवार दोपहर करीब 12 बजे उसका बेटा फैसल(12) गली में कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर उसका पड़ोसी इकरार के बेटे से विवाद हो गया। पड़ोसी के बेटे ने जाकर अपने पिता इकरार से घटना की शिकायत कर दी। आरोप है कि इसके बाद इकरार फैसल के पास पहुंचा और जान से मारने की ...