हरिद्वार, अगस्त 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पड़ोसी युवक पर घर में घुसकर मारपीट करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आठ अगस्त की सुबह वह अपने कमरे में अकेली थी। तभी सामने रहने वाला राहुल गौतम अचानक कमरे में घुस आया। महिला के बाहर निकलने की कोशिश करने पर उसने हाथापाई करते हुए उसे जमीन पर गिरा दिया और कपड़े फाड़ने की कोशिश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...