सासाराम, अप्रैल 26 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नोखा थाना क्षेत्र के डंगरा टोला में मैट्रिक कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। इस कारण पड़ोसी द्वारा घर खाली करने की बातें कही गई थी। जिस कारण उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतिका कमलेश चौधरी की 15 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी बतायी गई है। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि वे गैरमजरूआ भूमि पर मकान बनाकर काफी दिनों से रहते हैं। जबकि उनके पड़ोसी की जमीन खतियानी है। पड़ोसी द्वारा शुक्रवार शाम कहा गया था कि घर खाली कर दीजिए। जिस वक्त उसने यह बातें कही थी, तब उनकी बेटी भी मौजूद थी। देर शाम वे घर आए तो लड़की द्वारा उक्त बातें बतायी गई। लड़की ने बोली कि पापा, जब घर से ये लोग हटा देंगे तो कहां पर रहेंगे। इस कारण उसने जान दे द...