बदायूं, अप्रैल 24 -- नगर की एक महिला ने पड़ोसी मनचले युवक पर घर में घुसकर दबोच कर अश्लीता करने का आरोप लगाया है। मामला उझानी कस्बे के एक मोहल्ले का है। पीड़िता का आरोप है कि दूसरे समुदाय का एक युवक आए दिन उसका रास्ता रोककर अश्लील इशारे करता है। कई बार घर भी आ चुका है। 21 अप्रैल को भी घर में घुसकर कर दरबाजा बंद कर उसे दबोच लिया। घर पर मौजूद 11 वर्षीय पुत्री के शोर मचाने पर मुंह दबा दिया। शोर सुनकर मोहल्ले वालों के आने पर धमकी देकर भाग गया। बुधवार को परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच कर महिला ने युवक के खिलाफ तहरीर दी। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक राहुल चौहान ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...