बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- शिकारपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव के क्षेत्र गांव जखैता की एक महिला ने अपने पड़ोसी पर खेत की में से चार शीशम के पेड़ काटने और जाम से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके खेत की मेड़ पर चार शीशम के पेड़ लगे थे। आरोप है कि पड़ोसी दिनेश ने करीब दिन दिन पहले इनमें से दो पेड़ काट दिए। महिला की अनुपस्थिति और अनुमति के बिना शेष दो पेड़ सोमवार को काट दिए गए। जब महिला ने इस संबंध में अपने पड़ोसी दिनेश से बात की तो उसने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी चंदगीराम ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...