कौशाम्बी, मई 2 -- चरवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका पति मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। घर पर वह बच्चों के साथ रहती है। पीड़िता की मानें तो 28 अप्रैल की शाम उसकी 13 साल की बेटी खेतों की ओर गई थी। वहां पड़ोसी युवक ने उसे दबोच लिया और दुराचार किया। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन वह भीड़ के बीच किसी तरह मौका पाकर फरार हो गया। पीड़िता का कहना है कि घटना की तहरीर पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने दूसरे दिन तहरीर ही वापस कर दी। पीड़ित महिला ने शुक्रवार को घटना की शिकायत एसपी से की है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने चरवा इंस्पेक्टर को आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...