कौशाम्बी, जुलाई 13 -- एक किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने छेड़खानी की। उलाहना देने पर उसकी पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को धमकी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की महिला ने बताया कि 11 जुलाई को पड़ोसी युवक ने उसकी 14 साल की बेटी के साथ छेड़खानी की। बेटी ने यह बात बताई तो वह आरोपी के घर उलाहना देने गई। इस पर आरोपी की पत्नी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उसने मौके पर पहुंचे पूरे परिवार को हत्या करा देने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...