बेंगलुरु, फरवरी 25 -- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 30 साल की उम्र के एक पुलिस कांस्टेबल को नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यहां चौंकाने वाली बात ये है कि लड़की अपने पड़ोसी से बचने के लिए पुलिस थाने में मदद मांगने पहुंची थी। लेकिन बाद में कांस्टेबल ने उसी पड़ोसी के साथ मिलकर लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घटना ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार, पीड़िता पिछले दिसंबर में अपनी मां के साथ माइको लेआउट पुलिस स्टेशन पहुंची थी, ताकि अपने पड़ोसी विक्की के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सके। विक्की ने कथित तौर पर शादी का झांसा देकर लड़की के साथ कई बार यौन शोषण किया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन इसी दौरान बोम्...