नई दिल्ली, फरवरी 24 -- भारत ने ऐतिहासिक मुकाबले में पाकिस्तान को फिर धूल चटा दी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई शानदार पारियों की मदद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज की। अब पड़ोसियों की इस हार पर दिल्ली पुलिस ने भी चुटकी ली है। पुलिस का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने लिखा, 'पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी आवाजें आ रही थीं। उम्मीद है कि सिर्फ टीवी ही टूट रहे होंगे।' खास बात है कि इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है।विराट कोहली के शतक ने बढ़ाई धड़कनें भारत की जीत तो दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी, लेकिन कशमकश यह थी कि कोहली का शतक बनेगा या नहीं। और फिर आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक ने न सिर्फ चौके के साथ 51वां वनडे शतक पूर...