कोलंबो, मई 23 -- समंदर से चारों ओर घिरे पड़ोसी देश श्रीलंका इन दिनों एक नई मुसीबत से दो-चार हो रहा है। वहां नमक का संकट गहरा गया है। भारी बारिश की वजह से एक तो नमक का उत्पादन ठप पड़ गया है, दूसरे उत्पादित नमक के ढेर भी बारिश में बह गए हैं। इससे इस द्वीपीय देश में जरूरी मात्रा भर भी नमक का उत्पादन नहीं हो पा रहा है और लोग नमक जैसी जरूरी चीजों के लिए परेशान हैं। नमक की भारी किल्लत की वजह से वहां इसके दाम में तीन से चार गुना तक इजाफा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका में फिलहाल नमक 125 से 145 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। वहां देश की जरूरत के हिसाब से सिर्फ 23 फीसदी नमक ही बन पा रहा है। इस बीच, भारत ने पड़ोसी देश की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत ने 3050 मीट्रिक टन नमक की खेप श्रीलंका भेजी है लेकिन भारी बारिश की वजह से इस खेप क...