नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- भारत की निजी बिजली उत्पादक कंपनी अडानी पावर ने एक बड़ी डील की है। इसके तहत अडानी पावर और भूटान की सरकारी स्वामित्व वाली ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन (DGPC) ने पड़ोसी देश में 570 मेगावाट की वांगछू हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर के डेवलप के लिए महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इस खबर के बीच सोमवार को अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। बता दें कि यह शेयर फिलहाल 610 रुपये पर है।Rs.6000 करोड़ का निवेश भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी की उपस्थिति में हस्ताक्षरित ये समझौते बिल्ड, ओन, ऑपरेट, ट्रांसफर (BOOT) मॉडल पर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। करीब Rs.6000 करोड़ के इस निवेश से दोनों देशों के बीच रोजगार सृजन, इंफ्रा को मजबूती मिलेगी बल्कि ऊर्जा सह...