प्रयागराज, जनवरी 19 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। सनातन एकता मिशन के कार्यालय में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तोगड़िया ने कहा कि आज राष्ट्रविरोधी शक्तियां पूरे हिंदू समाज और संस्कृति को समाप्त करने के लिए सक्रिय हो चुकी हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सावधानी एवं जागरूकता के साथ हिंदू समाज को एकजुट रखें। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी आहुति देने के लिए तैयार रहना होगा। तोगड़िया ने विश्वभर में अराजकता के बढ़ते दौर और पड़ोसी देशों में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत पर भी यह खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने युवाओं को सजग और संगठित होकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कदम उठ...