कौशाम्बी, जून 29 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के मछौली गांव में रविवार की सुबह पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी दबंगों ने दंपती समेत पांच लोगों की पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर लेकर पुलिस घटना की जांच कर रही है। मछौली निवासी कैलाश सरोज ने बताया कि पड़ोसी से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर वह आए दिन गाली-गलौज करते हैं। पीड़ित की मानें तो रविवार की सुबह भी दबंग अपशब्द कह रहे थे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी ज्ञानमती, बेटी मनीषा, बेटे अर्जुन और धनंजय को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीचबचाव किया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय ने मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...