कौशाम्बी, अगस्त 13 -- मामूली बात पर सोमवार की दोपहर पड़ोसी दंपती ने एक वृद्धा की पिटाई की। गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सैनी थाना क्षेत्र के ख्वचकीमई निवासी अजय कुमार पुत्र सुकरू ने बताया कि सोमवार की दोपहर उसकी बकरी पड़ोसी राजेश के घर के समीप चली गई थी। इसी बात को लेकर वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपनी पत्नी वर्षा देवी के साथ मिलकर मां तारावती की पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने उसकी मां को घर में घुसकर पीटा और गला दबाकर मार डालने का प्रयास किया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। सैनी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल वृद्धा का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्...