दरभंगा, नवम्बर 12 -- मनीगाछी। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से सटे मधुबनी जिले के विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मंगलवार को संपन्न चुनाव के साथ ही अब सरकार बनाने पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चौक-चौराहों एवं चाय-पान की दुकानों पर बैठे लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं। इस क्षेत्र की सीमा से सटे भटपुरा गांव की सीमा से लगे सरिसबपाही गांव का पश्चिमी भाग मधुबनी एवं पूरब का भाग झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। यहां बैठे कुछ लोग झंझारपुर तो कुछ लोग मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के गणित के परिणाम में मशगूल हैं। झंझारपुर के गणित पर चर्चा करते हुए एक पक्ष का कहना है कि यहां एनडीए को त्रिकोणीय संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। जन सुराज उसके वोट में सेंधमारी कर रहा है। दूसरे पक्ष का कहना है कि यह एनडीए की परंपरागत सीट रही है। सकरी चौक पर बैठे चुनाव के गण...