कोडरमा, नवम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पड़ोसी जिले में चुनाव को लेकर रविवार की शाम छह बजे से लेकर मंगलवार की शाम छह बजे तक कोडरमा में ड्राई डे घोषित किया गया है। इधर, जिला प्रशासन का आदेश के बाद रविवार की शाम छह बजे से जिले की सभी शराब की दुकानें बंद हो गईं। यह आदेश 11 नवंबर की शाम छह बजे तक कोडरमा जिले में प्रभावी रहेगा। मालूम हो कि कोडरमा के पड़ोसी जिला नवादा में कल चुनाव है। इसको लेकर कोडरमा और नवादा जिला प्रशासन के बीच सुरक्षा समेत अन्य पहलुओं पर कई बार वर्चुअल बैठक हो चुकी है। बैठक के बाद ही यह फैसला लिया गया था कि चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए कोडरमा के अलावा गिरिडीह जिले में भी नौ की शाम से 11 नवंबर की शाम तक ड्राई डे घोषित किया जाएगा। इसको लेकर कोडरमा के उत्पाद अधीक्षक की ओर से बताया गया कि प्रशासन के आदेशानुसार जिले के सभी...