लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- पाल चक। मोहम्मदी इलाके में पड़ोसी ग्राम पंचायत में गलत तरीके से मतदाता सूची में नाम अंकित कराने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। बेला परछिया निवासी अश्विनी शुक्ला ने निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया पड़ोसी गांव रायपुर कला के एक व्यक्ति द्वारा पड़ोसी ग्राम पंचायत में गलत तरीके से फर्जी दस्तावेजों पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का आवेदन की भनक लगते ही शिकायत उच्च अधिकारियों को दी गई है। एसडीएम ने बताया मामले की जानकारी नहीं है शिकायत मिलते ही जांच कर कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...