कुशीनगर, मई 30 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के वार्ड न.1 रानी लक्ष्मी बाई पुरम (इनरहा) में आम के बाग की रखली कर रहे बुजुर्ग की हत्या पड़ोसी गांव के मनबढ़ युवक ने की थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर कसया पुलिस ने आरोपी मनबढ़ पर केस दर्ज कर लिया है। मौके पर मिली शराब व पानी बोतल गवाही दे रही हैं कि हत्या से पहले हत्यारोपी ने बुजुर्ग के साथ बैठकर शराब भी पी थी। इसके बाद उसने गड़ासे से बुजुर्ग का गला काट दिया और फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी को पांच पुलिस टीमें गठित की गयी हैं। सभी टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। वार्ड वासी रामचंद्र गुप्ता (65) पुत्र शिव अवतार गुप्ता रोज की भांति घर से भोजन करके गांव के बाहर अपने आम के बाग की रखवाली करने गए थे। बुधवाा को रात्रि करीब 10 बजे धार हथियार से उनकेक गले पर वार कर हत्या कर दी गयी। घायल होने के बाद ...