प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रीतमनगर के संतोष कुमार वर्मा को अपने पड़ोसी को व्यापार में मदद के लिए 15 लाख रुपये देना महंगा पड़ गया। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपी पिता व पुत्र ने संतोष व उसकी पत्नी से मारपीट करते हुए जान से मारने तक की धमकी दी। दो साल तक थाने का चक्कर लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई, तो पुलिस आयुक्त से शिकायत की। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर धूमनगंज पुलिस ने आरोपी संजय अग्रवाल और उसके पुत्र आयुष अग्रवाल के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। संतोष कुमार वर्मा की तहरीर के अनुसार, नवंबर 2023 को पड़ोसी संजय अग्रवाल और उसके पुत्र आयुष अग्रवाल ने व्यापार में नुकसान का हवाला देते हुए 15 लाख रुपये उधार मांगे। इसके बाद पांच लाख रुपये अतिरिक्त भी लिया। पिता-पुत्र ने ब्याज सहित रुपये वापस करने अथवा एयरपोर्ट क्षेत्र में 200 वर्गगज की ...