फिरोजाबाद, नवम्बर 30 -- फिरोजाबाद, थाना रामगढ़ पुलिस ने एक वारंटी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पहले से वारंटी होने के बाद भी वह फिर से वारदात की तैयारी कर रहा था। उसके पास से पुलिस को एक तमंचा भी बरामद हुआ है, बताया जाता है कि अपनी प्रेमिका के पति को डराने के लिए उसने तमंचा खरीदा था। थाना रामगढ़ के उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार हमराहों के साथ में गश्त पर थे। सांती रोड पर चेकिंग के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि वारंटी पेटसफा उर्फ योगेश के भीकनपुर मोड़ पर खड़ा हुआ है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो एक संदिग्ध तेजी से चलने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम योगेश उर्फ पेटसफा निवासी नगला मिर्जा बड़ा बताया। इसके पास से एक तमंचा मिला। यह पहले से ही दर्ज मुकदमें वारंटी था तथा पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। पुलिस पूछताछ मे...