रुद्रपुर, मार्च 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक युवक पर पड़ोसी को कॉल कर दबंगई दिखाने के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आदर्श कालोनी निवासी मुजाहिद पुत्र खलील अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 26 फरवरी रात 11 बजे उनके पड़ोसी गुरमेल पुत्र मोहर सिंह उनको कॉल किया था। आरोप है कि कॉल उठाने पर गुरमेल उनसे गाली-गालौज कर परिवार के सदस्यों को घर से उठाने का धमकी देने लगा। वहीं उनके मोहल्ले के सभी लोगों को तलवार से काटने और पुलिस के पास ना जाने की धमकी दी। आरोप है कि गुरमेल अपनी दबंगई दिखाकर मोहल्ले के लोगों का उत्पीड़न करते है। वहीं आरोपी गुरमेल के खिलाफ 27 फरवरी को एक परिवार पर हमला और कार के शीशे तोड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने आ...