सहारनपुर, नवम्बर 19 -- जडौदा पांडा में घर में घर में घुसकर पड़ोसी के रिस्तेदारों ने युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव जड़ौदा पांड़ा गांव निवासी एक युवती बुधवार को घर पर अकेली थी। आरोप है कि पड़ोसी के मुजफ्फरनगर निवासी रिस्तेदार युवती के घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट कर आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है।जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...