बस्ती, मई 13 -- बस्ती। थानाक्षेत्र के क्षेत्र अच्चछपुर गांव में देर शाम पड़ोसी के नल पर नहाते समय करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर एसओ सुनील गौड़ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अस्पताल के मेमो के आधार पर जांच कर रही है। अच्चछपुर गांव निवासी प्रेमप्रकाश तिवारी (35) पुत्र देवी प्रसाद तिवारी पड़ोस के नल पर नहाने गए थे। नहाते समय करंट की चपेट में आ गए। उनकी हालत गंभीर हो गई। परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन चीखते चिल्लाते अस्पताल पहुंचे। प्रेम प्रकाश के दो बेटे शिवांश सात व श्रेयांस पांच साल का है। मौत पर वृद्ध मां सावित्री देवी और पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...