फतेहपुर, नवम्बर 5 -- खखरेरू। सांवापर गांव में बुधवार को हुई लल्ली देवी की हत्या ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जिसने भी सुना, वही सन्न रह गया। तीन दिनों से घर में चल रहे छोटे-छोटे विवाद ने आखिरकार खून करा दिया। पड़ोसी के घर खाना खाने की बात से शुरु हुआ झगड़ा हत्या तक पहुंच गया। घटना के बाद आरोपी पति रामनारायण फरार है, जबकि गांव में हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, लल्ली देवी और रामनारायण की उम्र बीत चुकी थी, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच झगड़े आम हो गए थे। वजह पति का पड़ोसी के घर बार-बार जाना और वहीं खाना खाना। लल्ली देवी को यह बात नागवार गुजरती थी। उन्होंने कई बार समझाया, यहां तक कि पड़ोसियों से भी उलाहना किया, लेकिन किसी ने बात को गंभीरता से नहीं लिया। घटना के दिन भी लल्ली देवी रोज की तरह खाना लेकर ...