रांची, नवम्बर 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में हेसाग में रहने वाले अमित किरण प्रसाद का मित्र बनकर 40 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है। इस संबंध में अमित ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी शैलेंद्र कुमार सिंह का 18 नवंबर को फोन हैक हो गया था। इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। किसी नंबर से उन्हें कॉल आया और शैलेंद्र बनकर बोला की उनका फोन-पे काम नहीं कर रहा है। उन्हें तुरंत 40 हजार रुपए की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने संबंधित नंबर पर पैसे भेज दिए। बाद में उन्हें पता चला कि शैलेंद्र का फोन हैक हो गया है। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...