महाराजगंज, अप्रैल 19 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के ग्राम ढेसो टोला रामनगर में शुक्रवार को संदिग्ध हालत में पड़ोसी के घर के दरवाजे से एक नाबालिग किशोर का शव मिलने से सनसनी मच गई। किशोर युवक की मां भी घर के अंदर अचेत अवस्था में पड़ी थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। किशोर युवक की मौत के मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि छत से गिरने से मौत हुई है। कुछ लोग मौत का कारण दूसरा बता रहे हैं। निचलौल पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच-पड़ताल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। किशोर युवक की पहचान ढेसो टोला रामनगर निवासी जान मोहम्मद पुत्र साबिर के रूप में हुई। पिता साबिर विदेश में नौकरी करने गया है। घर ...