प्रयागराज, मई 1 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के कनैला महादेव नगर मोहल्ले में बुधवार रात चोरों ने एनटीपीसी में कार्यरत टेक्नीशियन के सूने घर से सामान उठा ले गए। चोरी के पहले चोरों ने पड़ोसी के घर में बाहर से ताला लगा दिया था। एनटीपीसी कोहड़ार घाट में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत अनिल कुमार तिवारी किसी काम से घर में ताला लगाकर बाहर गए हुए हैं। बुधवार रात चोरों ने उनके सूने घर का ताला तोड़कर सामने रहने वाले घर में ताला लगाकर इत्मीनान से चोरी की। जब पड़ोसी सुबह घर का गेट खोलने की कोशिश की तो उनका उनके गेट में बाहर से ताला लगा हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंची और पड़ोसियों के घर से ताला तुड़वाकर उन्हें बाहर निकाला। वहीं अनिल को भी उनके घर में चोरी होने की सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...