पूर्णिया, जून 23 -- बनमनखी, संवाद सूत्र।अपने ही पड़ोस के चाचा के घर में चोरी करने के आरोप में जीवछपुर वार्ड नंबर 2 निवासी मुकेश कुमार साह को बनमनखी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले को लेकर बनमनखी थाना में आवेदन देकर घर से पचास हजार रुपए मूल्य के चांदी का जेवर समेत नकदी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए छापेमारी कर आरोपी मुकेश साह के घर से चोरी का सामान बरामद किया तथा मौके से उसे गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...