प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- शहर के ओल्ड बरहना मोहल्ले में कुदाल लेकर दो युवकों के पड़ोसी के दरवाजे पर हंगामा व हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो 24 अक्तूबर की रात का बताया जा रहा है। उधर, कीडगंज थाना पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों का चालान कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि दीवाली की रात पड़ोसी से पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद के बाद शुक्रवार की रात आरोपियों ने हमला करने की कोशिश की थी। कीडगंज पुलिस के अनुसार, बैरहना मोहल्ले निवासी किशनलाल के पुत्र शुभम व रजत ने दीवाली की रात पड़ोसी अधिवक्ता अभिनाश श्रीवास्तव के दरवाजे के पास तेज आवाज वाला पटाखा फोड़ दिया था। अभिनाश श्रीवास्तव ने इस पर आपत्ति जताई थी। इसके थोड़ी देर बाद ही पड़ोसी शिवम गुप्ता ने किशनलाल के दरवाजे पर तेज आवाज करने वाला पटाखा फोड़ दिया। दोनों पक्ष में कह...