गोरखपुर, अक्टूबर 27 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र की एक महिला ने 16 वर्षीय किशोर को बहकाकर उससे चोरी कराई और गहने हड़प ली। पीड़ित को जानकारी हुई तो अपने नाबालिक बेटे सहित आरोपित महिला व उसकी बेटी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। गुलरिहा पुलिस तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर रविवार की शाम आरोपित महिला को गिरफ्तार कर ली। उसके पास से चांदी का पाजेब सहित अन्य गहने बरामद कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजवा दी है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के सेमरा नंबर दो निवासी अवधेश का आरोप है कि घर में रखा सोने व चांदी के कीमती सामान उसके 16 वर्षीय बेटे की मदद से पड़ोसी शीला देवी चोरी कर बेच दी। जब इसकी जानकारी हुई तो अपने बेटे से पूछताछ किया तो पड़ोसी का नाम सामने आया। पहले तो आरोपिता चोरी से इनकार करने लगी। बाद में केस दर्ज करने की बात कहने ...