नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ड्रग तस्करी रोकने के अभियान के ऐलान के बाद से अमेरिका और पड़ोसी देश वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। इस बीच अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका जल्द ही वेनेजुएला के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहा है। खबरों के मुताबिक इन हमलों का उद्देश्य एक ड्रग कार्टेल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सैन्य ठिकानों को नष्ट करना है। मियामी हेराल्ड ने मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के अंदर सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बनाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये हमले किसी भी समय हो सकते हैं। मामले से परिचित एक सूत्र ने बताया, 'मादुरो खुद को फंसा हुआ पा रहे हैं और उन्हें जल्द ही पता चल सकता है कि अगर वे देश छोड़कर भा...