सोनभद्र, नवम्बर 27 -- बभनी (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नधिरा खरवारी टोला में गुरुवार को पड़ोसी के कुएं में अधेड़ का शव मिला। वह मंगलवार की रात घर से निकला था, इसके बाद घर नहीं लौटा। बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव के खरवारी टोला निवासी 48 वर्षीय लालशाय पुत्र राजबली का गुरुवार की सुबह कुएं में उतराया हुआ मिला। मृतक के लड़के भोलेनाथ ने बताया कि पिताजी मंगलवार को रात में घर से निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। बुधवार को दिनभर खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। गुरुवार सुबह पड़ोसी रामगोपाल की बहू कुएं में पानी भरने गई तो कुएं में शव उतराया देखकर वह चीखने चिल्लाने लगी। चीख-पुकार सुनकर घरवाले और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घर के लोग भी वहां पहुंच गए। घटना की सूचना ग्राम प्रधान और बभनी पुलिस को दी गई। सूचना पर सब इंस्पेक्टर मक्खन लाल...