शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर के सदर क्षेत्र के कटिया टोला मोहल्ले में सोमवार को उस वक्त मातम छा गया, जब एक ही दिन में दो मौतें हो गई। पहले तो बीमारी के चलते मोहल्ला निवासी ज्योति वर्मा का निधन हो गया और उनके अंतिम दर्शन कर घर लौंटी कायस्थ सभा की महिला इकाई की जिला अध्यक्ष मंजुला सक्सेना का हार्ट अटैक से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, ज्योति वर्मा से बीमारी से जूझ रहे थे और सोमवार को उनका निधन हो गया। जैसे ही यह खबर फैली, आसपास के लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचे। इसी दौरान पास में ही रहने वाली 65 साल की मंजुला सक्सेना भी ज्योति वर्मा के अंतिम दर्शन को उनके घर पहुंचीं। परिजनों के अनुसार, घर लौटते वक्त मंजुला सक्सेना को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस होने लगा। आनन-फानन में उन्हें पास के डॉक्टर के यहां...