बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता औगासी रोड स्थित अयोध्यापुरी में रविवार सुबह पड़ोसी की गोली मारकर हत्या करने के बाद एक युवक थाने पहुंचा और थाना प्रभारी से बोला- हमें गिरफ्तार कर लो। यह सुनते ही थाना प्रभारी असहज हो गए। युवक ने वारदात कबूलते हुए सरेंडर कर दिया। हत्या की सूचना पर एसपी और एएसपी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र स्थित औगासी रोड पर अयोध्यापुरी निवासी 56 वर्षीय रज्जन मलिक के पड़ोस में 42 वर्षीय राजू का घर है। दोनों परिवारों में आएदिन विवाद होता था। रविवार सुबह करीब 10 बजे रज्जन और राजू में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। तैश में आए राजू ने तमंचा निकाला और रज्जन के दाई तरफ सीने के बगल में सटाकर गोली मार दी। रज्जन लहूलुहान होकर गिर पड़ा। कुछ ही देर...