बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- विगत रात्रि एक परिवार घर का ताला लगाकर शादी में गया था। मध्य रात्रि में कुछ अज्ञात चोर मेन गेट का ताला खोलने का प्रयास कर रहे थे। उसी समय पड़ोसी युवक ने युवकों को देख पुलिस को सूचना दी। हूटर की आवाज से बदमाश वहां से भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पोखर निवासी राजीव अग्रवाल घर का ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मध्य रात्रि को मास्क लगाए चार अज्ञात चोर घर की मुख्यदार द्वार का ताला खोलने का प्रयास कर रहे थे। तभी पड़ोस के रहने वाले पंकज के नजर चोरों पर पड़ी। संदिग्ध हालत देखते घर का ताला खोलने देख पंकज ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के हूटर की आवाज सुनकर सभी चोर मौके से फरार हो गए। कोतवाली निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन...