बिहारशरीफ, मई 7 -- बिहार के नालंदा जिले में पति से विवाद में पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोसी की शादी में गीत गाने जाने पर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा। फिर उसे कुएं में फेंक दिया। वारदात चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव की है। विवाहिता का शव बुधवार सुबह कुएं से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान जैतीपुर निवासी मंटू रविदास की 20 वर्षीय पत्नी फुला देवी के रूप में हुई। ग्रामीणों ने जब कुएं में तैरता हुआ शव देखा, तो पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। मृतका के पेंदापुर गांव निवासी भाई देवेश कुमार ने अपने जीजा पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया कि बहन फुला देवी अपने...