सहारनपुर, जून 14 -- बेहट कस्बे के मोहल्ला महाजन में किराए के मकान में भाई के साथ रह रहा युवक पड़ोस में ही एक पशुशाला में सीढ़ियों के पास मृत मिला। युवक का सिर फटा हुआ और एक टांग टूटी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बे के मोहल्ला महाजनान में नदीम पीर जी का मकान है, जिसमें कस्बे के ही मोहल्ला कास्याबान निवासी अब्दुल्ला पुत्र महफूज कुरैशी परिवार के साथ किराए पर रहता है और साथ में 25 वर्षीय छोटा भाई साबिर भी रहता है। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे पड़ोसी सुरेन्द्र किशोर पशुओं को चारा डालने के लिए घेर में पहुंचा तो सीढ़ियों के पास साबिर मृत हालत में पड़ा था। उसका सिर फटा हुआ और एक टांग टूटी हुई थी। शव के पास क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन व पैर की एक चप्पल पड़ी हुई थी। शव को देखकर वह घबरा गया और घटना की जानक...