मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में मां और बेटी के साथ किराये पर रहने वाले पड़ोसी किरायेदार ने छेड़छाड़ और अश्लीलता की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। थाना मुगलपुरा के लालबाग चौकी क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी मां के साथ एक किराये के मकान में रहती है। उसी मकान में शकील नाम का व्यक्ति भी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। पीड़िता के अनुसार बीते 13 दिसंबर को रात करीब दस बजे शकील ने उसके साथ्ज्ञ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। शोर मचाने पर आरोपी की पत्नी आ गई तो उसने पत्नी से कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है। घटना के कुछ देर बाद ही पीड़िता की मां भी पहुंच गई। बाद में थाने पर पहुंच कर पीड़िता ने तहरीर दी। एसएचओ मुगलपुरा कृष्ण कुमार राणा ने बताया कि पीड़...