पठानमथिट्टा, फरवरी 19 -- केरल के पथानामथिट्टा जिले से आई एक खबर सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यहां के एक गांव में बीते दिनों बड़ी लड़ाई ठन गई। हालांकि मसला जमीन, जायदाद या पैसे से जुड़ा नहीं था। यह पूरी लड़ाई एक मुर्गे के बांग को लेकर हुई। खबरों के मुताबिक यहां के राधाकृष्ण कुरुप नाम के एक बुजुर्ग मुर्गे की बांग से इतने परेशान हो गए कि उनके पास शिकायत दर्ज करवाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। जानकारी के मुताबिक मुर्गे ने कई दिनों से उनकी नींद खराब कर रही थी। राधाकृष्ण कुरुप अपनी इस शिकायत को लेकर अदूर रेवेन्यू डिविजनल ऑफिस (आरडीओ) पहुंच गए। यहां उन्होंने अपने पड़ोसी अनिल कुमार के मुर्गे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बताया कि रोजाना सुबह 3 बजे पड़ोसी का मुर्गा लगातार बांग देना शुरू कर देता था जिससे उन्हें सोने में दिक्कत होती है और उ...