अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- अल्मोड़ा। रानीखेत कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती भी साइबर ठगों के जाल में फंस गई। साइबर ठगों ने पड़ोसी का व्हाट्सएप नंबर हैक कर पीड़िता से 16 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस के मुताबिक जरूरी बाजार निवासी एक युवती ने तहरीर दी है। कहना है कि उनके पड़ोस में एक महिला रहती है। 11 जुलाई को पड़ोसी महिला के व्हाट्सएप नंबर से उसे मैसेज आया। महिला ने जरूरी काम के लिए रुपये की डिमांड की और क्यूआर कोड भेज दिया। पड़ोसी होने के नाते उन्होंने महिला के खाते में 16202 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन, पड़ोसी महिला ने किसी प्रकार की धनराशि मांगने से इनकार कर दिया। पता चला कि साइबर ठग ने महिला का व्हाट्सएप नंबर हैक कर पीड़िता को मैसेज किया था। तब जाकर युवती को साइबर ठगी का पता चला, लेकिन तब तक युवती 16 हजार रुपये गवां चुकी थी। इसके ...