बक्सर, मार्च 12 -- पेज तीन के लिए -- बक्सर। शहर की मल्लाह टोली में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी और उसकी पत्नी व बेटे पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। नरसिंह चौधरी की पत्नी मनकेशरी देवी के मुताबिक बीते सोमवार की रात पड़ोस के वीरेंद्र चौधरी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर उनके बेटे और बेटी को बुरी तरह पीटा। लोहे के रॉड से मारकर बेटे का सिर फोड़ दिया। इस मामले में उन्होंने तीनों के खिलाफ टाउन थाना में नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...