हिन्दुस्तान संवाद, जुलाई 14 -- यूपी के सिद्धार्थनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां छत पर फैलाया गेहूं बकरी के खा लेने का उलाहना देना एक व्यक्ति पर भारी पड़ा। इस मामले को लेकर हुए विवाद में एक महिला और उसकी दो बेटियों ने सोमवार की सुबह उसकी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने महिला और उसकी दो बेटियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ये घटना मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गंगवा छपिया गांव के टोला गायघाट का है। यहां के रहने वाले 55 साल के झिनकू रविवार को अपने मकान की छत पर गेहूं सुखाने के लिए फैलाए थे। शाम को गांव के ही बीरबल की बकरी छत पर चली गई और गेहूं खाने लगी। झिनकू ने भला-बुरा कहना शुरू कर दी। बीरबल की पत्नी मुकदमी ने भी अपशब्दों का प्रयोग किया। जिसके बाद दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए। गांव के कुछ लोगों ने मौ...