मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना में पड़ोसियों से विवाद के चलते पिटाई होने पर युवक ने जहर का सेवन कर जान देने का प्रयास किया। सोमवार की रात उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना निवासी रवि का पड़ोसियों से विवाद हो गया था। रवि को शक था कि पड़ोसी उसकी पत्नी को बहलाने फुसलाने का काम कर रहे हैं। इसी विवाद के चलते उसकी पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। उसने पास पड़ोस के लोगों से शिकायत की कि उसका घर बर्बाद किया जा रहा है। इसी विवाद के चलते उसकी पिलर से बांधकर पिटाई की गई। युवक ने पुलिस चौकी और थाने में इसकी शिकायत की थी। सोमवार की देर रात युवक ने जहर का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक मनोज ...