लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, संवाददाता बंथरा कोतवाली में ड्राइवर को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपितों ने दुष्कर्म का मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवाने की धमकी देते हुए ड्राइवर से पांच लाख रुपये मांगे थे। लतीफनगर निवासी गुड़िया के मुताबिक 23 दिसंबर 2024 को पति बबलू ने फांसी लगा कर खुदकुशी की थी। गुड़िया ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी राकेश और उसकी पत्नी अर्चना ने बबलू को रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये मांगे थे। रुपये नहीं देने पर धमका रहे थे। जिससे परेशान होकर बबलू ने खुदकुशी की थी। गुड़िया ने पति को खुदकुशी के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज नहीं होने पर न्यायालय में अर्जी दायर की थी। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद बंथरा कोतवाली में बुधवार को राकेश और अर्चना के खिल...