बक्सर, मई 25 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सोहनीपट्टी में पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। सोहनीपट्टी निवासी अवकाश दत्त उपाध्याय के मुताबिक मुहल्ले के ही उमाशंकर ठाकुर और उनकी पत्नी इंदू देवी अपने बेटे-बेटियों के साथ उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटे व बेटी के साथ मारपीट की। इस मामले में उन्होंने उमाशंकर ठाकुर और उनकी पत्नी व बेटे-बेटियों सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। तीन अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। इधर, उमाशंकर ठाकुर की पत्नी इंदू देवी ने भी अवकाश उपाध्याय के बेटे-बेटियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इंदू का आरोप है कि उन लोगों ने उसके और उसकी बेटियों के साथ मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...