कानपुर, नवम्बर 13 -- कल्याणपुर। पनकी रतनपुर कॉलोनी में किराए पर रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी आशीष ठाकुर, विशाल, आकाश चौहान व रजत पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक 12 सितंबर की रात करीब आठ बजे पड़ोसी युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गाली गलौज की। इतना ही नहीं पुलिस से शिकायत करने पर दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...