कौशाम्बी, मई 28 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके की एक महिला ने बताया कि उसके पति परदेस में नौकरी करते हैं। वह घर पर बेटियों के साथ रहती है। पीड़िता का आरोप है कि मकान के सामने खाली पड़ी सेहन की भूमि पर खड़े पेड़ों को पड़ोस के रहने वाले दबंगों ने कटवा लिया है। इसका विरोध करने की वजह से वह आए दिन धमकी देते हैं। 25 मई को भी रिश्तेदार के यहां जाते वक्त आरोपियों ने रास्ते में रोककर धमकी दी। इस दौरान छेड़खानी भी की। पीड़ित महिला ने बुधवार को मामले की शिकायत सीओ सिराथू से की है। उन्होंने सैनी इंस्पेक्टर को आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...